मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के इस्लामाबाद भूड़ से पुलिस ने दो उन लोगों को पकड़ा है जो एक युवक की हत्या करने के इरादे से आएं थे। पुरानी रजिंश के चलते दो पक्षों में पिछले दिनों से विवाद चला आ रहा है। बताया गया है कि मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षो के दो युवकों ने एक दूसरे पर तान से मारने की नीयत से तमंचा ताना था। तमंचे से गोली तो चलाई गई लेकिन वो मिस हो गई। दी गई तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की है। बुधवार की शाम को इस्लामाबाद भूड़ अदैत बिहार निवासी रोहित ओर अंकुर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गएं। दोनों पक्षों की ओर से तमंचे से गोली चलाई गई। गोली चलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को...