कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के मेहता रोड मोहल्ला निवासी आशुतोष केसरवानी ने बताया कि 28 नवंबर को वह स्थानीय बस स्टॉप स्थित एक पान की दुकान पर बैठा था। तभी इलाके के टिटिहिरियापर गांव निवासी जयराम पटेल और विकास पटेल अपने पांच साथियों के साथ आए। इन्होंने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पिटाई की। इससे पीड़ित को गंभीर चोटें आईं। इलाज कराने के बाद बुधवार को उसने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...