बहराइच, मार्च 11 -- कातिल ने फरार होने के बजाय पुलिस के आने पर किया सरेंडर 11 माह पूर्व हुई थी जानलेवा हमले की वारदात, तब मृतक हुआ था नामजद नानपारा इलाके के केश्वापुर गांव में दिन दहाड़े वारदात बहराइच, संवाददाता। नानपारा इलाके के केशवापुर गांव में एक युवक की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। गिरने से बेहोश युवक पर ईंटों से कई वार किए। बेरहमी से हत्याकर आरोपी वहीं खड़ा रहा सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गांव में पुलिस तैनात है। मृतक के विरूद्ध भी 11 माह पूर्व जानलेवा हमले के मामले में केस दर्ज किया गया था। घटना मंगलवार की है। नानपारा कोतवाली के बहादुरपुरवा निवासी 42 वर्षीय शमसुद्दीन उर्फ पहाड़ी पुत्र सज्जन उर्फ सजनू मंगलवार सुबह लगभग साढ़े दस...