महोबा, जनवरी 2 -- महोबा, संवाददाता। किराना दुकान से लौट रहे युवक का रास्ता रोक दबंगों ने मारपीट की। विरोध करने पर दबंगों के द्वारा जानमाल की धमकी दी गई।पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। श्रीनगर थाना पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित राघवेंद्र कुशवाहा निवासी बांसपहाडिया ने बताया कि 8 अक्टूबर 2025 को वह गांव में सुनील की दुकान में गुटखा लेने गया था। जहां से लौटते समय घात लगाए बैठे दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर रास्ता रोक लिया और गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। शोर शराबा सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। दबंग शिकायत करने पर जान से मारने क धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित कैलाश, संतोष गनेश और राजकुमार के खिलाफ...