लखीसराय, जुलाई 16 -- लखीसराय, हि.प्र.। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिहरौरा गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश में युवक और उनकी बुआ के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मौला नगर निवासी स्व ब्रह्मदेव तांती की 60 वर्षीय पत्नी मीना देवी एवं बिहरौरा गांव निवासी दिनेश तांती के 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपी पहले उनके साथ मारपीट किया। बुआ के साथ वह इलाज के लिए सदर अस्पताल आया था। इलाज के उपरांत घर जाने के दौरान रास्ते में ई-रिक्शा से उतारकर उनकी बुआ के साथ भी मारपीट किया गया। अजय ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व आरोपी के साथ उनका मजदूरी के दौरान 500 रुपया के लिए विवाद हुआ था। उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाना...