लखीसराय, जनवरी 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के किऊल थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह मैट्रिक के सेंटअप छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान किऊल थाना क्षेत्र के ही गोड़ीह गांव निवासी मनोज यादव के लगभग 16 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है। हत्या के आरोप में एक किशोर को लोगों ने पकड़ कर किऊल थाना पुलिस को सौंप दिया है। जबकि घटना में शामिल किशोर के पिता को भी आरोप बनाया गया है जो मौके से फरार बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो गौरव की हत्या पूर्व रंजिश एवं सुनोजित प्लानिंग के साथ किया गया है। मैट्रिक का सेंटअप छात्र अपने चाचा वार्ड सदस्य कृष्ण यादव जो प्राइवेट शिक्षक व वृंदावन में निजी कोचिंग भी चलाते हैं। उसी कोचिंग में पढ़ने के लिए आ रहा था। थाना से महज कुछ दूर पूर्व से घात लगाए रुदल ...