फिरोजाबाद, अगस्त 25 -- थाना नसीरपुर के गांव नगला टीकाराम में पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवारों ने अधेड़ को गोली मारी थी। घायल के बेटे ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। शेर सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी नगला टीकाराम का कहना है कि वह अपने पिता के साथ शिकोहाबाद से अपने घर जा रहा था। जब उसकी बाइक नगला गुलजारी के पास पहुंची थी कि तभी छैछापुर की ओर से आते हुए पीड़ित के गांव के ही रामशंकर पुत्र सियाराम, कृष्ण गोपाल ने बराबर आकर पुरानी रंजिश में गोली मार दी। आरोप है कि दोनों आरोपी गोली मारने के बाद गाली गलौज कर भाग गए। घायल का बेटा अन्य ग्रामीणों की सहायता से अपने पिता को शिकोहाबाद अस्पताल लेकर आया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी ...