अमरोहा, फरवरी 15 -- गजरौला। पुरानी रंजिश को लेकर ग्रामीण को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया, फायरिंग भी की गई। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। गांव शीशोवाली निवासी भूप सिंह व लखपत के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते शुक्रवार रात लखपत व उसके साथियों ने भूप सिंह पर धारदार हथियार से हमला बोल कर घायल कर दिया। आरोपियों ने फायरिंग भी की। शोर होने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को देते ...