अमरोहा, नवम्बर 15 -- पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार शाम दो पक्षों के बीच डंडों से मारपीट के बाद पथराव हुआ। हवाई फायरिंग भी की गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से सात लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद शांत कराया। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के बिजौरा गांव निवासी महीपाल सिंह व नौबहार सिंह के बच्चों के बीच गुरुवार को विवाद हो गया था। इसको लेकर दोनों पक्ष आपस में रंजिश रखने लगे। शुक्रवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि महीपाल सिंह ने बाहर से अपने परिचित बुलवा लिए व नौबहार सिंह के परिवार पर हमला बोल दिया। इसी बीच जमकर लाठी-डंडे चले तथा पथराव हो गया। वहां अफरातफरी मच गई। बाहर से आए नकाबपोश एक युवक ने तमंचा निकाला व हवाई फायरिंग शुरू कर दी। म...