बदायूं, अप्रैल 27 -- खेत पर खाना देने जा रही युवती से युवक ने मोबाइल नंबर मांगते हुए छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। एक महीने बाद युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि बीते 12 मार्च को उसकी बेटी अपने भाई को खाना देने के लिए खेत पर जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के ही तीन लोगों ने उसे रोककर मोबाइल नंबर मांगते हुए छेड़छाड़ की। इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी। मामले की शिकायत करने पर पीड़िता का भाई आरोपियों के घर गया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे घर से भगा दिया। 14 मार्च को होली के दिन आरोप है कि होली का रंग खत्म होने के बाद पीड़ित परिवार के लोग समरसेबल चलाकर नहा रहे थे, तभी उसी रास्ते से राहुल नाम का व्यक...