मऊ, दिसम्बर 2 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा गांव में विगत शनिवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों द्वारा एक व्यक्ति पर हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राजेश साहनी निवासी फतेहपुर ताल नरजा ने पुलिस को बताया कि वह विगत 30 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे बारात से निमंत्रण देकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसके पट्टीदार ने उसे रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में चोट आई। राजेश के के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय ने कहा कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच...