चंदौली, जुलाई 29 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में रविवार को पुरानी रंजिश और ज़मीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान एक पक्ष का आरोप है कि घर में घुसकर तोड़फोड़ कर विभिन्न आभूषण, साइकिल और 45 हज़ार रुपये दूसरे पक्ष के लिए लोगों ने ले लिया। विरोध करने पर लाठी डंडों से जमकर मारपीट दिया। इस मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से बीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद सहित 20 पर केस दर्ज किया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि मनराजपुर में बुद्धिराम तथा भोला यादव के परिवार के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश तथा विवाद चल रहा है। रविव...