विकासनगर, दिसम्बर 7 -- सहसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो पड़ोसियों में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हो गई। एक पक्ष का आरोप है कि मारपीट में उसका दांत तोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेरपुर निवासी सुभाष पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 29 नवंबर को दिन में वह ग्राम हसनपुर मलूकचन्द से गाड़ी से लौट रहा था। जब वह अपने घर के गेट पर पहुंचा तो जस्सोवाला निवासी मुकेश पाल ने उसे गाली-गलौच करते हुए रोका और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसका दांत टूट गया। उसकी पत्नी कमलेश और पुत्र वधु विशाखा बीच बचाव करने आए तो मुकेश पाल के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले प्रकाश चंद्र पाल, उसकी पत्नी गुड्डी देवी, पुत्र निखिल मौके पर आए और उसकी पत्नी कमलेश और पुत्र वधु विशाखा के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। तभी उनका बेटा सोनू...