गोरखपुर, फरवरी 17 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज क्षेत्र के जंगल अगही टोला सेनुरी पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने घर मे घुसकर रविवार की देर शाम को सतीश चौरसिया को मारपीट की। पुलिस ने सात के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्र के सतीश चौरसिया रविवार को देर शाम अपने घर पर मौजूद थे कि इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गाव के मिथुन, दिलीप, अनुज, आर्यन, दुर्गेश ,अविनाश, अजय एकराय होकर, लाठी डंडा लेकर देर शाम घर पर आ पहुंचे तथा भद्दी-भद्दी गालियां देते जमीन पर पटक कर, लाठी-डण्डे व पंच व रॉड हाकी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। इससे सिर व शरीर में गंभीर चोटे लगी हैं। इसी दौरान मेरे पड़ोसी अंकित शर्मा बीच बचाव करने कि कोशिश किए तो रॉड से मारने पर अंकित के सिर पर गम्भीर चोटें आ गईं। सतीश चौरसिया के तहरीर पर पीपीगंज पुलिस...