गोरखपुर, नवम्बर 11 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक 21 अक्तूबर को पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी कि पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने जान से मारने की नियत से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में वादी की तहरीर पर थाना पिपराइच में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी सागर निषाद निवासी ककरहिया को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...