बस्ती, जून 21 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने जगतापुर में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का मामला दर्ज किया। पुलिस को दी तहरीर में शमीमबानो निवासी जगतापुर ने बताया कि अली हसन, जबी हसन, सदीक हसन, मेहंदी हसन ने उसके, उसके बेटे व पुत्री के साथ मारपीट की। परसुरामपुर पुलिस ने हबीबुल्लाह निवासी जोगापुर की तहरीर पर अब्दुल अलीम, मोफीद, सफीक, मोइद निवासी जोगापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इन पर पुरानी रंजिश में मारपीट का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...