देवरिया, नवम्बर 20 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने एक पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ बलबा का मुकदमा दर्ज की है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा गांव के रहने वाले अमन यादव पुत्र रामप्रीत ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि डाला गांव के कुछ लोगों से उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी। उसी रंजिश को लेकर लखनाघाट गांव के पास उन्हें और उनके दोस्त अनूप यादव को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने डाला गांव के रहने वाले मुन्ना यादव, विशाल यादव, विनय यादव, आलोक यादव व दुधेश्वर साहनी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और बलबा का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...