संतकबीरनगर, अक्टूबर 1 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के अलाईचक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की देर शाम कुछ मनवढों ने पति-पत्नी के पर हमला कर दिया। इस दौरान बीचबचाव करने पहुंची एक महिला को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को दो सगे भाईयों समेत वहन के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। अलाईचक गांव निवासी लालमती देवी पत्नी रामरूप ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे पुरानी रंजिश को लेकर उसके बगलगीर राजेश्वर व राजन पुत्रगण ओमप्रकाश तथा सुमन पुत्री ओमप्रकाश भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडा से लैश होकर उसके दरवाजे पर चढ़ गए। उसने गाली देने से मना किया तो उक्त सभी उसे घसीट-घसीट कर लात-मूका और लाठी-डंडा से मारने लगे। इस दौरान उसके पति रामरूप पुत्र रामपत तथा प्रमिला पत्नी राजेश कुमार ने उसक...