गंगापार, जनवरी 31 -- पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हुए तथा उभय पक्षों के तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के कपूरेपुर गांव निवासी रोहित कुमार पांडेय ने थाने में तहरीर दी कि पुरानी रंजिश में गांव के पंकज कन्नौजिया, नीरज कन्नौजिया, अतुल व विंध्यवासिनी कन्नौजिया ने उनको डंडे से पीटा, जिससे चोटें आयीं। दूसरे पक्ष के पंकज कन्नौजिया ने भी तहरीर दी कि गांव के ही श्याम नारायण पांडेय, रोहित पांडेय व कपिल देव पांडेय ने पुरानी रंजिश में उसे पीटा, जिससे चोटें आयीं। दोनों घायलों को डाक्टरी जांच व इलाज के लिए पुलिस ने मांडा सीएचसी भेजा और दोनों पक्षों के तहरीर पर सातों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...