गंगापार, मई 11 -- पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा के जाम्हा तेजपुर निवासी पीड़ित विन्देश्वरी प्रसाद यादव, पुत्र राधेश्याम, ने बताया कि वह किरांव चौराहे पर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए खड़ा था। आरोप है कि तभी सिसई सिपाह गांव निवासी दिलशाद अहमद उर्फ कल्लू और इकराम ने उसे घेर लिया और पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलने पर मऊआइमा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...