पीलीभीत, अप्रैल 20 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम निजामडांडी निवासी हेमवती पत्नी लक्ष्मण प्रसाद ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 16 अप्रैल को रात 11 बजे गांव के ही इन्दल प्रसाद पुत्र बाबूराम, बाबूराम पुत्र झाऊराम, संजय पुत्र इन्दल प्रसाद ने पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की। जब उसकी जिठानी कलावती पत्नी रामसहाय तथा देवर महेन्द्रपाल पुत्र मोहनलाल ने बचाने का प्रयास किया तो उनको भी लाठी-डंडो से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी और फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...