कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने मां-बेटों की बेरहमी से पिटाई की। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शहजादपुर निवासी मो. सलमान ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बुधवार की शाम उसकी मां घर के समीप बैठी थी। तभी पड़ोसी फैजान, सुफियान, सुल्तान, फुरकान व निजाम आकर पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मां को पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित की मानें तो बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उसकी और उसके भाई राजा की भी पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे मोहल्ले वालों ने किसी तरह जान बचाई। इस संबंध में कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...