कौशाम्बी, जुलाई 19 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाना क्षेत्र के सल्लहा गांव में शुक्रवार की दोपहर पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते मां-बेटों की पिटाई की। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सल्लहा गांव की रामकली पत्नी गुलाब ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर उसके यहां बैंक एजेंट आए थे। उनके जाते ही पुरानी बातों को लेकर पड़ोसी गुलशन पुत्र अमन सिंह गाली-गलौज करने लगा। थोड़ी देर बाद वह अपने घर से परिवार के रामआसरे, उसके बेटे तिलकधारी, भाई राम सिंह व अजय पुत्र मौकू को बुला लाया और लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़िता के बेटों राहुल, कपिल और शिवम को भी हमलावरों ने जमकर पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने सभी की जान बचाई। सूचना के बाद पहुंची यूपी-112 पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्त...