गंगापार, मई 9 -- घर पर बैठी मां और बेटी को गांव के लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे से पीट दिया। जिससे बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गई है। मां की तहरीर पर पुलिस चार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बहरिया थाना के सिकंदरा निवासी गुलशन बनो पत्नी मोहमद खालिक ने गुरुवार को बहरिया पुलिस को तहरीर दिया कि वह बुधवार को अपने घर पर अपनी बेटी शना के साथ बैठी थी। अचानक गांव के शमसाद, रौनक बनो, शहेआलम और शाहरूख हाथ में लाठी डंडा लेकर उसके और उसकी बेटी पर हमला बोल दिया। जिससे उसकी बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गई है। गुलशन की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...