हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़ । थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा में मंगलवार को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक युवक के सिर में फावड़ा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पत्नी को भी फावड़ा से वार कर घायल कर दिया गया। युवक को गंभीर हालत में नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम ददायरा निवासी सोमवीर सिंह ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 21 सितंबर की शाम को गांव के ही यतिन व मनीष ने पीड़ित के पुत्र अरुण के साथ खेत पर (नाले को लेकर) हाथापाई की थी तथा जान से मारने की धमकी दी थी । 23 सितंबर को पीड़िता का पुत्र अरुण व पत्नि इन्द्रेश बाला खेत से वापस लौट रहे थे। जैस...