गोरखपुर, सितम्बर 8 -- चिलुआताल, संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के रामपुर चक में पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने पति-पत्नी व बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रामपुर चक निवासी पीड़िता किरन पत्नी नन्द कुमार ने चिलुआताल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि वह अपने पति नन्द कुमार एवं बेट सत्यम के साथ एक घर से दूसरे घर जा रही थी। रास्ते में गांव के ही श्री यादव, अवधेश यादव, गीता यादव व सबिता यादव ने रास्ते में रोक कर पुराने रंजिश को लेकर गाली देने लगे। मना करने पर उक्त लोग उन सब लोगों को मारपीट कर घायल कर दिए। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा कायम कर जाँच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...