गोरखपुर, सितम्बर 7 -- सहजनवा,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सीहापार गांव में मनबढ़ों ने पुरानी रंजिश में गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे और लोहे की राड से मारकर पूरे परिवार को घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के सीहापार निवासी अशोक ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया गांव के कुछ मनबढ पुरानी रंजीश को लेकर उन्हें लाठी-डंडे और लोहे की राड से घेरकर मारने लगे। शोर मचाने पर बचाने पहुचीं पत्नी संगीता, बेटी काजल, खुशी और लड़का अभिनाश को भी मारपीट कर घायल कर दिया। यही नहीं जाती सूचक गाली देते हुए मनबढ़ों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...