जौनपुर, जून 1 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बड़ागांव बाजार में घर जाने के दौरान पुरानी रंजिश में दबंगों ने भाजपा नेता के भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। क्षेत्र के बड़ागांव निवासी भाजपा विधानसभा संयोजक प्रिंस गौतम के भाई 42 वर्षीय भागवत प्रसाद पुत्र श्रीप्रकाश शुक्रवार की रात अपनी कार से शाहगंज से घर आ रहें थे। घर के समीप गांव के ही आधा दर्जन दबंग घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही गाड़ी को देखा ईट पत्थर मारकर गाड़ी को क्षत्रिग्रस्त कर दिया। भागवत प्रसाद को लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भ...