कौशाम्बी, अगस्त 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट थाना क्षेत्र के तिवारी का पूरा निवासी पवन निषाद पुत्र अखिलेश ने बताया कि छह अगस्त की सुबह वह यमुना की बाढ़ देखने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अपने घर के समीप रोककर गांव के विपक्षी पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची बहन सोनम को भी पीटकर अधमरा कर दिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपी छोटकू तिवारी, उसके भाई बड़कू तिवारी व इनके परिवार के धुनई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...