गोरखपुर, अगस्त 17 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के लोहरपुरवा गांव के टोला भगवानपुर में पुरानी रंजिश में भाई-बहन को घेरकर लाठी डंडे से पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित सुशील कुमार ने पुलिस को तहरीर में बताया कि वह किसी काम से जा रहा था। रास्ते में पुराने रंजिश में रंजीत व राहुल गाली देने लगे। मना किया तो दोनों लोग लाठी, डंडा, पंच से मारने लगे। शोर किया तो मेरी बहन शैलजा आ गई तो उसे भी मारने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...