मऊ, नवम्बर 10 -- घोसी। कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर विक्कमपुर गांव निवासिनी फातिमा और उसके भाई को पुरानी रंजिश में मारपीट कर घायल करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गांव के सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर विक्कमपुर गांव निवासिनी फातिमा को शनिवार की शाम सात बजे के करीब पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही मुहम्मद एजाज, फिरोज, नूर आलम, चौथी, इफ्तेखार, नदीम एवं ललई ने गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर बचाने आए भाई मुहम्मद हुसैन को भी मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...