गोरखपुर, नवम्बर 6 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के इन्द्रवार गांव में पुरानी रंजिश को लेकर भतीजे ने अपने चाचा पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में घायल चाचा चन्द्रिका को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर भतीजा राधेश्याम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित चन्द्रिका ने बताया कि वह कल शाम लगभग 7 बजे अपने घर पर बैठे थे कि उनके भतीजे राधेश्याम ने किसी पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर राधेश्याम ने अचानक कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। घटना की सूचना पर दूसरे भतीजे ने 112 पर कॉल कर घायल को उठाकर अस्पताल भेजा। थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर राधेश्याम के खिलाफ हत्या के प्रयास व संबंधित धाराओं में मामला...