गोरखपुर, जून 10 -- हरपुर बुदहट। थाना क्षेत्र के मियां पकड़ी में रविवार को पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने गांव के ही एक ब्यक्ति और उसकी बेटियों को लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस चार आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मियां पकड़ी निवासी शामू गोंड़ ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पुरानी रंजिश में गाव के ही अवधेश गोंड़, अरविंद गौंड, कालिंदी देवी, सुमन देवी ने रविवार को एकजुट होकर मुझे और मेरी बेटियो संध्या प्रिया को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के जुटने पर आरोपी धमकी देकर चले गए। पुलिस चारों आरोपितों पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...