अंबेडकर नगर, अक्टूबर 24 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर थाना क्षेत्र के उसरहा (बगिया) गांव में पुरानी रंजिश में एक युवक को मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर घायल कर दिया गया। घटना में पीड़ित का हाथ दो जगह से टूट गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसरहा (बगिया) निवासी तिलकधारी पुत्र रामआसरे ने तहरीर में कहा है कि बीते 19 अक्टूबर को उसका बेटा उत्तम कुमार घर के सामने सड़क किनारे मकान निर्माण के लिए मसाला तैयार कर रहा था। इसी दौरान संजय पुत्र रम्पत निवासी सलालपुर थाना पवई जिला आजमगढ़ लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए आया और जानबूझकर उसके बेटे को टक्कर मार दी। पीड़ित ने बताया कि करीब 15 दिन पहले भी आरोपी उनके घर के सामने तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए निकला था, उस समय भी रोकने पर उसने गालियां दी थीं। उसी ...