फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 17 -- नवाबगंज। पुरानी रंजिश में बाइक से घर जा रहे युवक पर हमला िकया गया । घटना को लेकर पुिलस से िशकायत की गयी है। गांव सिलाइया निवासी रवि बाइक लेकर किसी काम से शहर गया था। शहर से अपने घर वापस आ रहा था। मंगलवार शाम लगभग साढ़े 7 बजे गांव से कुछ दूरी पर ही गांव के ही निवासी युवक अपने भाइयों के साथ आकर पुरानी रंजिश में रवि की बाइक को रोकने लगे। जब रवि ने बाइक को नहीं रोका तो युवक ने लाठी से रवि पर प्रहार किया। लाठी रवि की बाइक में लगने से वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। जिससे रवि की जेब में रखे 50 हजार रुपए व मोबाइल वहीं गिर गए। अपने आप को बचाने लिए रवि बाइक को छोड़ भाग कर अपने घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने मौके पर जाकर देख तो युवक व उसके भाई गाली गलौज करने लगे जिससे भयभीत होकर रवि के पिता गंगासहाय घर ...