अमरोहा, अगस्त 26 -- डिडौली क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी किसान का बेटा अतीक सोमवार को अपनी बाइक पर सवार होकर आटा लेने चक्की पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही चार लोगों ने उसकी बाइक रोक ली और पुरानी रंजिश मानते हुए गाली-गलौज तथा मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित अतीक ने घटना की तहरीर थाने में दी थी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले में गांव के ही शारिक, शाहरूख, रूकसे आलम और हासिम को नामजद किया गया है। चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की ...