गाज़ियाबाद, मई 17 -- लोनी। बलराज नगर कॉलोनी में गुरुवार शाम बाइक सवार युवकों ने पुरानी रंजिश में एक युवक के घर पर पथराव कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यश चौधरी बलराज नगर काॅलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पहले क्रिकेट खेलते समय उनके दोस्त हर्ष सोलंकी का सचिन यादव के साथ विवाद हो गया था। तभी से सचिन रंजिश रखने लगा था। यश ने बताया कि बुधवार को हर्ष उनसे मिलने घर आया था। घर से जाते समय सचिन और उसके साथी बाटू ने हर्ष को गली में पकड़ लिया। जानकारी होने पर यश ने परिजनों के साथ मिलकर हर्ष को आरोपियों से छुड़वाया था। पीड़ित का कहना है कि इससे नाराज सचिन अपने साथी बाटू, विपिन, हर्ष पांचाल, बाटू के दो भाई और करीब 15 अन्य युवकों के साथ गुरुवार शाम को बाइक से उनके घर पर पहुंचे और गाली गलौज करते ह...