नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शास्त्री पार्क इलाके में 5 मई की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को बीच सड़क पर चाकू से गोद दिया। आरोपियों ने युवक पर ताबड़तोड़ वार किए औैर मौके से फरार हो गए। पीड़ित के दोस्त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। दोस्तों ने ही घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाश फरार है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 18 वर्षीय फरमान अपने परिवर के साथ गली नम्बर 9 शास्त्री पार्क इलाके में रहता है। मूलत: वह नजीबाबाद, बिजनौर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस को दिए बयान में फरमान ने बताया कि वह 5 मई की रात करीब 11.30 बजे अपने दोस्त मो. रिहान के साथ होटल पर खाना लेने के लिए जा रह...