संभल, नवम्बर 14 -- संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर बाइक सवार ने फिल्मी अंदाज़ में जान से मारने का प्रयास किया। नसीरपुर निवासी मुख्तार हुसैन ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही पूर्व प्रधान मुज़फ्फर पुत्र मेहंदी हसन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का आरोप है कि वह सरायतरीन से सम्भल की ओर जा रहा था, तभी आरोपी ने मोटरसाइकिल से टक्कर मारने की कोशिश की और विरोध करने पर गालियां देते हुए तमंचा निकालने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...