मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के समस्तपुर गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश में बदमाशों ने दिनेश पांडेय के पुत्र विशाल कुमार (24) को पैर में गोली मार दी। परिजनों ने विशाल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर अनीश अंजुम, डॉ. श्रेया ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। डॉ. अंजुम ने बताया कि विशाल के पैर में गोली फंसी हुई है। हालांकि, वह खतरे से बाहर है। गोली युवक के बाएं पैर में लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। दिनेश पांडेय ने पुलिस को बताया कि विशाल दरवाजे पर बैठा था। उसी दौरान एक दर्जन से अधिक बदमाश आ धमके। गाली-गलौज करते हुए विशाल के बाएं पैर में गोली मार दी। लहूलुहान हालत में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...