औरैया, दिसम्बर 10 -- पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने आखिरकार मुख्य वांछित आरोपी कौशल कुमार को धर दबोचा। बुधवार सुबह करीब 9:50 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर गढ़वाना पुल के नीचे से उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई चल रहे वांछित गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई। घटना बीते शुक्रवार रात की है, जब ग्राम खसुआ वैवाह से लौट रहे विनोद कुमार पुत्र हरीकृष्ण यादव पर पुरानी रंजिश में घात लगाकर हमला किया गया था। जैसे ही उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी ग्राम नगला विददी के पास सर्विस रोड पर पहुंची, विपक्षीगणों ने वाहन रोक लिया। विरोधियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर जमकर मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। किसी तरह जान बचाकर वे वहां से निकले। घटना की तहरीर उदयवीर सिंह पुत्र हरीकृष्ण यादव ने दी, जिसके आधार पर क...