बदायूं, जनवरी 2 -- बदायूं, संवाददाता। जानलेवा हमले में पुलिस ने एक नामजद सहित तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पुरानी रंजिश में मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध हथियार से फायरिंग और आपराधिक डराने-धमकाने की वारदात को अंजाम दिया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि मुबीन चौधरी उर्फ सैफी पुत्र कमर उद्दीन, निवासी मोहल्ला मौलबी टोला, थाना कोतवाली, जिला बदायूं से उसका पुराना विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि उक्त आरोपी उसके परिवार की भांजी को लगातार परेशान करता था। आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीं और अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोनकर उसे व उसकी मां को जान से मारने व चेहरे पर तेजाब डालने की धमकियां दीं। इस मामले में आरोपी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग ...