बदायूं, मार्च 31 -- क्षेत्र के निजामपुर पस्तौर गांव में पुरानी व चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दूसरे पक्ष के लोग ग्राम प्रधान की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान ने दूसरे पक्ष पर पैर में गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रधान मोहम्मद फहीम का कहना है कि गांव के समीर नाम के व्यक्ति का इन लोगों से झगड़ा हुआ था। तब उसने इन लोगों पर रिपोर्ट कर दी, जिस पर इन लोगों ने कहा कि हमने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि हम भांजे की शादी का कार्ड देने के लिए थाने गए थे। इसके बाद गांव में झगड़ा हुआ, तब ग्राम प्रधान मौजूद थे। पुलिस ने अलग हटने को ...