गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- हरपुर-बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरौली निवासी विवेक ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 10 दिसंबर शाम लगभग साढ़े चार बजे चांदपार-बरौली पुलिया के पास चार लोगों ने उसे घेरकर मारापीटा। तहरीर के अनुसार चन्द्रपाल पुत्र बाबू राम, विक्की पुत्र बजरंगी, धीरज पुत्र राम किशुन और राज पुत्र रामचन्द्र (निवासी ग्राम गठुआखोर) ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडों से हमला कर विवेक को घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपितों ने उसे जान-माल की हानि की धमकी भी दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल विवेक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...