कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता पिपरी थाना क्षेत्र के पिपरहाई गांव में सोमवार की रात पुरानी रंजिश के चलते पीट-पीटकर एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया। पिटाई से जख्मी युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी भाइयों की तलाश शुरू कर दी है। पिपरहाई निवासी अर्जुन लाल सरोज ने बताया कि सोमवार की रात उसका भाई छोटकू घर के समीप बैठा था। तभी पड़ोसी सगे भाई रमेश व उमेश आए और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी से पिटाई शुरू कर दी। गंभीर चोट लगने के कारण पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़ा। चीख-पुकार पर परिजन तथा ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गए। परिवार वालों ने पिटाई से जख्मी युवक को एंबुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों क...