बदायूं, जून 23 -- उझानी। मोहल्ला नझियाई निवासी नरेश गोस्वामी ने मोहल्ले के ही आदेश और उसके बेटे दुर्वेश पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरेश का आरोप है कि आरोपी दबंग और झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं, जो उससे पुरानी रंजिश रखते हैं। 13 जून को जब वह दूध लेने जा रहा था, तभी रास्ते में रोककर उसकी पिटाई कर दी गई, जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से दुर्वेश ने एसएसपी के आदेश पर नरेश और दीपक के खिलाफ भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...