कौशाम्बी, सितम्बर 2 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढ़ौली गांव में रविवार की रात पुरानी रंजिश के चलते लाठी से पीट-पीटकर एक अधेड़ की हत्या करने का प्रयास किया गया। पिटाई से जख्मी अधेड़ को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसे घटना के तीसरे दिन भी होश नहीं आ सका है। उसकी बहू की तहरीर पर हत्या की कोशिश का मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बढ़ी अढ़ौली निवासी मंजू देवी पत्नी केशन लाल ने बताया कि रविवार की रात उसके ससुर शिवमोहन अढ़ौली स्थित पंचायत घर में साथियों के साथ बैठे थे। तभी गांव का मिथुन पुत्र गनेशी आकर पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने ससुर की लाठी से पिटाई शुरू कर दी। वह लहूलुहान हो गए। चीख-पुकार पर जुटी गांव की महिलाओं ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। पीड़िता के मुताबिक पिटाई से उसके ससुर...