जौनपुर, नवम्बर 27 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बहोरनपुर गांव में पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते पिता और पुत्र को लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दे घायलों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत बहोरनपुर गांव निवासी 50 वर्षीय हरि प्रकाश दूबे पुत्र देवनारायण दूबे और 24 वर्षीय पुत्र कमलेश दूबे को गांव के ही कुछ लोगों ने बुधवार की देर शाम पुरानी रंजिश के चलते जमकर लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोषियों की विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी...