गोरखपुर, जून 8 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के मराठा गांव में पुरानी रंजिश में बाप-बेटे को बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित ऋषिमुनि सिंह की तहरीर पर पुलिस 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मराठा गांव निवासी ऋषिमुनि सिंह ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम सात बजे स्वर्गीय मदन सिंह के घर के सामने पुरानी रंजिश में राममनाथ यादव, राहुल, गणेश, रूपेश, सुरेश, संदेश, मंत्री, लक्ष्मण, सुदामा, रामगोपाल लात-घूसों से मारने लगे। भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। शोरगुल सुनकर गांव के कुछ लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव कर जान बचाई। इस घटना के बाद अपने पिता के साथ घर वापस जा रहा था। तभी ये लोग रास्ते में घेरकर पिता को मारने-पीटने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...