जौनपुर, नवम्बर 24 -- मड़ियाहूं (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। पुरानी रंजिश को लेकर बरात के दौरान युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव निवासी आशीष यादव ने रविवार को मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह शनिवार की रात में बारात में जा रहे थे। जैसे ही वह सरौना स्थित मातिवर सिंह पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, उसी दौरान गांव के ही रुशाल यादव, विशाल यादव अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचे और उन्हें रोककर गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी, जिससे उन्हें चोटें आईं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दोनों नामजद तथा दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अपराध इरफान अली ने बताया कि मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...